बिना कोचिंग के रेलवे परीक्षा ऐसे करें पास, काम आएंगे ये टिप्स

1. परीक्षा पैटर्न को समझें 

1. परीक्षा पैटर्न को समझें 

रेलवे की परीक्षा में बैठने से पहले अच्छे से समझ लें कि इस परीक्षा का सिलेबस क्या है और उसमें किस-किस आधार पर सवाल पूछे जाते हैं I 

2. अच्छी रणनीति अपनाएं

2. अच्छी रणनीति अपनाएं

पैटर्न जानने के बाद इसके लिए एक रणनीति बनाएं. जिसमें आप यह चिह्नित करें कि आपको किस टॉपिक या किस विषय में दिक्कत है I

इससे ना सिर्फ आपकी प्रेक्टिस होगी, बल्कि आपको एक पैटर्न के बारे में जानकारी मिलेगी और आपको पेपर हल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी I

3. रेलवे परीक्षाओं की किताबों को पढ़ें

3. रेलवे परीक्षाओं की किताबों को पढ़ें  

टाइम मैनेजमेंट में हर विषय को भी शामिल करें, इसमें आप टाइम के अनुसार विषयों की तैयारी करें। वहीं टाइम मैनेजमेंट में परीक्षा के समय का भी ध्यान रखें I

4. टाइम मैनेजमेंट

4. टाइम मैनेजमेंट

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए उससे संबंधित विषय वस्तु का होना बहुत अहम होता है. आप स्टडी रूम में कम्‍पटीशन एग्‍जाम से संबंधित सभी बुक्स  व अन्य सामग्री को पास में ही रखें I

5. स्टडी मैटेरियल

5. स्टडी मैटेरियल

जब आप परीक्षा की तैयारी करते हैं तो उसके नोट्स बनाते जाएं  साथ ही नोट्स बनते समय टॉपिक्स को पॉइंट वाइज लिखे

6. नोट्स जरूर बनाएं

6. नोट्स जरूर बनाएं 

Download Best RRB Exam Preparation Books & Study Materials PDF