CA की तैयारी के लिए जरूरी हैं ये बातें

हर विषय पर ध्यान

छात्र आमतौर पर अपने नापसंद विषय पर ध्यान नहीं देते और अपना सारा समय उस विषय में लगा देते हैं, जो उन्हें रोचक लगता है। सभी विषय पर बराबर ध्यान देना जरूरी है।

अध्ययन सामग्री

आपके पास अच्छा पढ़ाई का जरिया होना बहुत जरूरी है। ट्यूशन और प्रोफेशनल मदद आपकी नॉलेज बढ़ाते हैं। लेकिन इस कोर्स के लिए सेल्फ स्टडी भी उतनी ही जरूरी है।

नोट्स बनाना

हर महत्वपूर्ण टॉपिक के लिए नोट्स बनाना और पॉइंटर्स तैयार करने से काफी मदद मिलती है। क्योंकि परीक्षा से एक दिन पहले सब कुछ पढ़ पाना संभव नहीं होता।

पेपर पैटर्न समझें

सीए बनने के लिए जो कैंडिडेट तैयारी करते है उन्हें सबसे पहले पेपर के पैटर्न को अच्छी तरह से समझना चाहिए

अकाउंटिंग/इकोनॉमिक्स पर रखें फोकस

छात्रों को दोनों ही विषयों का एक-एक पेपर हल करना होता है। एक तरह से सफलता का पूरा दारोमदार इन्हीं दोनों विषयों पर टिका होता है। इन विषयों के लिए खास तैयारी की जरूरत होती है

नेगेटिव मार्किंग से सावधान

सीपीटी में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। गलत उत्तर दिए जाने पर एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे, इसलिए छात्र पहले उन्हीं प्रश्नों का जवाब दें, जो उन्हें अच्छी तरह से पता हों।

Ace Your CA Exam Preparation With Shuchita Prakashan Scanners