UPSC CSE Prelims Exam 2022: आखिरी 45 दिनों में प्रीलिम्स की ऐसे करें तैयारी, देखें खास टिप्स

एग्जाम पैटर्न की स्टडी करें 

एग्जामिनेशन पैटर्न की स्टडी जरूरी है। किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे, कितने पूछे जाएंगे, यह पता होने से परीक्षा के लिए खुद को बेहतर तैयार कर सकते हैं।

शॉर्ट नोट बनाएं और रिवीजन करें

परीक्षा के अंतिम सात दिन परीक्षार्थियों को काफी कम लग सकते हैं लेकिन इन दिनों शॉर्ट नोट बनाकर रिवीजन करना बेहद जरूरी है।

सोशल मीडिया से बिल्कुल दूरी बना लें

सोशल मीडिया से दूरी बनाना इसलिए जरूरी है क्योंकि यह आपको केंद्रित रहने से रोकता है और मन विचलित करता है।

ज्यादा से ज्यादा टेस्ट सीरीज करें

टेस्ट सीरीज हल करने से आपको पेपर का आइडिया होगा और आप कठिन प्रश्नों के भी सही उत्तर को लिख पाएंगे।

मानसिक रूप से शांत रहें 

यदि आप मानसिक रूप से थके हुए और तनावग्रस्त हैं, तो संभावना है कि आप परीक्षा में उतना एक्टिव नहीं हो पाएंगे। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि आप खुद को शांत करें

लास्ट ईयर के प्रश्नों का विश्लेषण जरूर करें

किसी भी विषय को चुनने से पहले पिछले पांच वर्षों के प्रश्न पत्रों की जांच कर लें। उन विषयों को नोट करें जिनसे UPSC प्रश्न पूछ रहा है

Start Now for your UPSC CSE Prelims Exam 2022 Preparation With These Top Recommended Books