वकालत (Litigation Lawyer) - BA LLB पूरा करने के बाद, छात्र देश में किसी भी अदालत में लॉ की प्रैक्टिस कर सकते हैं। इस पेशे को आगे बढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवार को भारत में किसी भी स्टेट बार काउंसिल में अपना नामांकन कराना होता है। जिसके बाद वो अखिल भारतीय बार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवार भारत में कहीं भी, लॉ की प्रैक्टिस कर सकते हैं।
कानूनी सलाहकार (Legal Advisor) एक कानूनी सलाहकार का काम एक बड़े निगम या एक संगठन के साथ ही एक ग्राहक को कानूनी सलाह देना है एक कानूनी सलाहकार बनने के लिए, उम्मीदवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जारी 'सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस' के साथ एक योग्य वकील होना चाहिए। और उस क्षेत्र विषय में कुछ अनुभव भी जरुरी होता है, जिसमें वह कानूनी सलाह देता है।
कंपनी सचिव (Company Secretary) - कंपनी सचिवों या कंपनी सेक्रेटरी (CS) को कंपनी चलाने के अहम पहलुओं के साथ-साथ कानूनी मामलों की अच्छी समझ होनी चाहिए। उम्मीदवारों को सीएस में एक सर्टिफिकेट कोर्स करना होता है। जिसकी पढ़ाई केवल इंडियन कंपनी सेक्रेटरी इंस्टीट्यूट (ICSI) करवाता है। Career In BA LLB - बैचलर ऑफ आर्ट्स + बैचलर ऑफ लॉ (BA + LLB) छात्रों के लिए बेहतरीन करियर विकल्प है, जिसमें 12वीं के बाद किसी भी स्ट्रीम के छात्र नामांकन करवा सकते हैं। यह 5 साल का एक इंटीग्रेटेड कोर्स होता है।