करियर का चयन करने से पहले आप यह देखें कि आपने जिस कोर्स का चयन कर रहे हैं उसमें क्या फायदा है व क्या नुकसान है।
यह देखें की अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वह कोर्स कितना मदद कर सकता है व भविष्य में वह कोर्स आपके लिए कितना फायदेमंद होगा।
अक्सर 12वीं के बाद कोर्सेज को लेकर तरह-तरह के कैंपेन चलाए जाते हैं ताकि छात्रों को लुभाया जा सके। लेकिन आपको उनके झांसे में नहीं आना है।
किसी भी तरह के फेक विज्ञापन और कैंपेन से बचें। करियर चुनने से पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए।
कोर्स का चयन करने पहले आप सोच विचार कर लें कि आपकी किस विषय व फील्ड में रुचि है।
अगर आपको किसी क्षेत्र में जाने की रुचि नहीं है तो उन क्षेत्रों में जाने की गलती कभी न करें।
कभी भी अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के कहने पर कोर्स या करियर का चयन न करें।
जो भी कोर्स या संस्थान चुनें उसकी मान्यता, फैकल्टी और प्लेसमेंट परफॉर्मेंस की जानकारी जरूर करें।