जानें क्या है परफॉर्मिंग आर्ट्स डिग्री कोर्स, कहां से करें और कैसे मिलेगी नौकरी?

परफार्मिंग आर्ट्स में जॉब्स - आज के समय में परफार्मिंग आर्ट्स एक बहुत बड़ा सेक्टर बन गया है, जिसमें थिएटर, म्यूजिक, डांस, सिंगिंग, एक्टिंग, म्यूजिक आदि आते हैं। अगर आप बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो परफार्मिंग आर्ट्स आपके लिए अच्छा है। 

क्‍वालिफिकेशन व कोर्स - अगर आप परफार्मिंग आर्ट्स में डिग्री या डिप्लोमा हासिल करना चाहते हैं तो आप किसी भी संकाय से 12 वीं पास कर सकते हैं। सरकारी संस्थानो में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है। वही कुछ गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी डायरेक्ट 12वीं में मेरिट के आधार पर प्रवेश देती हैं। 

कोर्स की फीस - परफार्मिंग आर्ट्स कोर्स की फीस ज्यादा नहीं होती है। सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में इस कोर्स की फीस 5 से 10 हजार प्रतिवर्ष तक हो सकती है। वहीं प्राइवेट कॉलेज में फीस 50 से 70 हजार प्रतिवर्ष तक हो सकती है। 

जरूरी स्किल - अगर आप परफार्मिंग आर्ट्स में करियर बनाना चाहते हैं तो आपमें भावनाओं को व्यक्त करने की क्षमता होनीं चाहिए। साथ ही शारीरिक क्षमता, कल्पना शक्ति, एक्टिंग, ड्रामा, डांस, अभिनय की क्षमता, संवाद कौसल, प्रेजेंटेबल स्किल, म्यूजिक के लिए दमदार आवाज, सुर ताल का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है। 

परफार्मिंग आर्ट्स में कोर्स - परफार्मिंग आर्ट्स कोर्स के माध्यम से आप कई अन्‍य क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। यदि आप परफार्मिंग आर्ट्स में करियर बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको परफार्मिंग आर्ट्स में डिग्री, डिप्लोमा जैसा कोर्स हासिल करना पड़ेगा। 

करियर ऑप्‍शन - इसमें करियर की अपार संभावनाएं हैं। फिल्मों और टीवी सीरियल का बहुत तेजी से निर्माण हो रहा है। आप फ़िल्म इंडस्ट्री में आसानी से काम पा जाएंगे। अगर आपको दूसरों को हंसाने और मनोरंजन कराने का शौक है, तो बेसक यह फील्ड आपके लिए ही है। 

म्यूजिक के क्षेत्र में - म्यूजिक के क्षेत्र में करियर बनाने के अवसर मिलते हैं। इसके साथ ही सिंगिंग में भी अच्छे खासे करियर के विकल्प मौजूद हैं। इसके साथ ही म्यूजिक और डांस टीचर के रूप में स्कूल और कॉलेज में नौकरी कर सकते हैं। टीवी शो होस्ट करने का अवसर मिल सकता है। 

मनोरंजन के क्षेत्र में - बॉलीवुड, ओटीटी प्‍लेटफार्म, रियलटी शो, टीवी सीरियल के कारण आज के समय में परफार्मिंग आर्ट्स में करियर के बहुत अच्छे अवसर उपलब्ध हैं। इस कोर्स के माध्यम से आप फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में एक्टिंग करने के मौके पा सकते है, फ़िल्म में कोरियोग्राफर बन सकते हैं। 

Download Best ARTS Books, Study Notes PDFs