CAT एग्जाम के प्रीवियस इयर्स पेपर्स में पूरा सिलेबस होता है कवर - क्वेश्चन पेपर्स में पूछे गए क्वेश्चन्स नए फॉर्मेट को कवर करते हैं. इसलिए आप पूरे सिलेबस को कवर करने के लिए प्रीवियस इयर्स एग्जाम पेपर्स को सॉल्व करें.
प्रीवियस एग्जाम पेपर्स में कई क्वेश्चन फॉर्मेट्स होते हैं शामिल - प्रीवियस इयर्स एग्जाम पेपर्स में क्वांटीटेटिव एबिलिटी, डाटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग के साथ-साथ वर्बल एबिलिटी के सभी तीन सेक्शंस के क्वेश्चन्स शामिल होते है. ये क्वेश्चन्स अलग-अलग फॉर्मेट्स को कवर करते हैं जिससे आप आसानी से CAT एग्जाम में इनके आधार पर पूछे गए क्वेश्चन्स सॉल्व कर सकते हैं.
एग्जाम टाइम मैनेजमेंट करना होता है आसान - निर्धारित समय सीमा के भीतर क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करने की क्षमता का विकास करने के लिए एकमात्र उपाय यही है कि, स्टूडेंट्स प्रीवियस इयर्स क्वेश्चन पेपर्स को निर्धारित समय में सॉल्व करने की पूरी कोशिश करें.
एक्यूरेसी - प्रीवियस इयर्स CAT एग्जाम पेपर्स सॉल्व करने से स्टूडेंट्स की स्पीड और एक्यूरेसी में सुधार होता है अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करने के लिए स्पीड तो चाहिए ही लेकिन, स्पीड के साथ साथ आपके प्रश्नों के अधिकतर उत्तर सही होने चाहिए।
एग्जाम प्रिपरेशन की समय समय पर कर सकते हैं जांच - वास्तविक CAT एग्जाम में पूछे जाने वाले क्वेश्चन्स की क्वालिटी और फॉर्मेट बहुत अलग और कठिन होते हैं. इसलिए अपनी CAT एग्जाम प्रिपरेशन का मूल्यांकन करने के लिए आप प्रीवियस इयर्स एग्जाम पेपर्स जरुर सॉल्व करें.
आत्मविश्वास - प्रीवियस इयर्स एग्जाम पेपर्स सॉल्व करने से स्टूडेंट्स का आत्म विश्वास बढ़ता है तथा उन्हें इस बात का पता चल जाता है कि कितने समय में किस तरह के क्वेश्चन्स सॉल्व करने हैं ?
रीविज़न एवं एग्जाम पैटर्न की समझ हो जाती है - वास्तव में, प्रीवियस इयर्स एग्जाम पेपर्स में CAT एग्जाम का अधिकतम सिलेबस कवर किया जाता है इसलिए, आपकी एग्जाम प्रिपरेशन रीविज़न भी अच्छी तरह हो जाती है और आपको अपना एग्जाम पैटर्न/ क्वेश्चन फॉर्मेट भी अच्छी तरह से समझ में आ जाता है।
एग्जाम प्रेशर काम हो जाता है - अगर आप प्रीवियस इयर्स के क्वेश्चन पेपर्स सॉल्व कर लें तो इससे एग्जाम का प्रेशर काम हो जायेगा इसके साथ - साथ आप एग्जाम टाइम मैनेजमेंट में कुशल हो जायेंगे और अपनी एग्जाम प्रिपरेशन की भी पहले ही जांच कर सकेंगे।