इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन के बाद हैं कई Career Option, ऐसे करें अप्लाई

मीडिया - इंग्लिश लैंग्‍वेज स्‍पेशलिस्‍ट के लिए इस समय सबसे ज्‍यादा जॉब ऑप्शन मीडिया में है। आप इंग्लिश लिटरेचर से ग्रेजुएशन करने के बाद मीडिया में विभिन्न चैनलों, न्यूजपेपर, मैगजीन और वेबसाइट में अपना शानदार करियर बना सकते हैं। 

फिल्म जगत - अगर आप इंग्लिश लैंग्‍वेज में मजबूत पकड़ रखते है और आपको शब्दों से खेलना आता है, तो आप सपनों की नगरी बॉलीवुड में भी करियर बना सकते हैं। यहां आप फिल्म प्रोडक्शन हाउस व टीवी सीरियल के साथ जुड़कर राइटर, स्क्रिप्ट राइटर या म्यूजिशियन के रूप में कार्य कर सकते हैं। 

गवर्नमेंट जॉब - आज के समय में गवर्नमेंट जॉब पाना हर किसी का सपना होता है, वहीं अगर आप टॉप ग्रेट की गवर्नमेंट जॉब पाना चाहते हैं, तो इंग्लिश लैंग्‍वेज जरूरी हो जाता है। सरकार की तरफ से निकलने वाली अन्य नौकरियों में भी इंग्लिश का सबसे ज्‍यादा महत्‍व है। 

ट्रांसलेशन - अगर आप इंग्लिश लैंग्‍वेज के साथ अन्‍य किसी लैंग्‍वेज में भी पकड़ रखते हैं तो बतौर ट्रांसलेटर जॉब कर सकते हैं। आज के समय में ट्रांसलेटर्स की सबसे ज्यादा डिमांड पब्लिशिंग हाउसेज में होती है, वहीं फ्रीलांसर के तौर पर भी इनकी डिमांड बढ़ रही है। 

टूरिज्‍म - इंग्लिश लैंग्‍वेज वालों के लिए टूरिज्म के क्षेत्र में शानदार करियर बनाने का मौका है। इस फील्‍ड में ऐसे लोगों की काफी डिमांड रहती है, जिन्‍हें इंग्लिश लैंग्‍वेज में महारत हासिल है। यहां उन्‍हें एक टूर गाइड, टूर ऑपरेटर के तौर पर कार्य कर सकते हैं, वहीं हॉस्पिटैलिटी के फील्‍ड में भी इनके लिए कई मौके हैं। 

टीचिंग - इंग्लिश से बीए या बीएड करने के बाद आप स्कूलों में टीचर के तौर पर भी अपना करियर बना सकते हैं। वहीं अगर आप पीएचडी होल्डर हैं तो किसी भी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में लेक्चरर के तौर पर नौकरी कर सकते हैं। 

विज्ञापन और जनसंपर्क - अंग्रेजी साहित्य स्नातकों के पास रचनात्मकता, संचार कौशल, कल्पना, तर्क और लेखन कौशल होना चाहिए जो उन्हें विज्ञापन और जनसंपर्क में विभिन्न करियर के विकल्प देता है। इन नौकरियों में विज्ञापन कॉपीराइटर, क्रिएटिव डायरेक्टर, इवेंट ऑर्गनाइजर, मैनेजर और अन्य शामिल हैं। 

बीपीओ - यदि आप यूएस या यूके स्थित बीपीओ में काम करने के इच्छुक हैं, तो आपके पास बहुत ही बढ़िया कम्यूनिकेशन स्किल होना जरूरी है साथ-साथ एक अमेरिकी उच्चारण accent भी आना जरूरी है। 

सिविल सर्विस - यदि आप सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी की तलाश में हैं तो सिविल सेवा सबसे अच्छा विकल्प है। अंग्रेजी साहित्य में अधिकांश स्नातकों ने सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। हालांकि, इन नौकरियों के लिए बहुत कंपीटिशन है। 

Start Your Higher Education Exam Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..