10वीं के बाद करें ITI कोर्स, नौकरी लगते ही मिलती है अच्छी सैलरी

ITI के बाद करियर की काफी संभावना होती है - ITI द्वारा ऑफर किए गए कोर्सेस को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद छात्रों को नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) प्रदान किया जाता है. एक बार जब छात्र अपना कोर्स पूरा कर लेता है, तो आईटीआई के बाद करियर बनाने की काफी गुंजाइश होती है।

ITI कितने प्रकार की होती है - ITI दो तरह की होती है. पहली इंजीनियरिंग ट्रेड जिसमें ट्रेंड टेक्नोलॉजी से जुड़े साइंस और टेक्निक की ट्रेनिंग दी जाती है और दूसरी नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड. इसमें ट्रेक्निकल ट्रेनिंग कम होती है. कैंडिडेट्स ट्रेनिंग के बाद ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट देते हैं और इस टेस्ट में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को नेशल ट्रेड सर्टिफिकेट दिया जाता है।

ITI में एडमिशन कैसे लें - हर वर्ष जुलाई के महीने में आईटीआई के एडमिशन फॉर्म मिलने शुरू हो जाते हैं. आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://iti.nic.inपर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

ITI कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया - ITI कोर्सेस में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. 12वीं पास छात्र भी आईटीआई कोर्स कर सकते हैं।

ITI कोर्स करने के लिए ऐज क्राइटेरिया - आईटीआई में एडमिशन के लिए मिनिमम उम्र सीमा 14 वर्ष और अधिकतम 25 है. इसमें रिजर्व, पूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधिवाधों और दिव्यांग छात्रों को उम्र सीमा में छूट दी गई है जबकि विधवा और तलाकशुदा महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष है।

कितनी अवधि का होता है ITI कोर्स - ITI कोर्स की अवधि 6 महीने, 9 महीने, 1 साल या 2 साल तक होती है।

ITI कोर्स की फीस - आईटीआई कोर्स की फीस 7 हजार रुपये प्रति वर्ष से लेकर 30 हजार रुपये प्रति वर्ष तक होती है. सरकारी कॉलेज में आईटीआई कोर्स के लिए कम फीस होती है वहीं प्राइवेट कॉलेज में फीस ज्यादा होती है।

ITI पास कैंडिडेट्स के लिए नौकरी के मौके - ITI पास छात्रों को रेलवे, इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीय, एनटीपीसी, भेल, पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड दूरसंचार, इंडियन आर्मी और सीआरपीएफ जैसी पैरा मिलिट्री फोर्स और आयल एंड नेचुरल गैर कार्पोरेशन लिमिटेड में भी नौकरी पा सकते हैं।

सैलरी - आईटीआई में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा करने के बाद शुरुआती वेतन 10 हजार से 12 हजार रुपए तक वेतन मिलता है. हालांकि अभ्यर्थी की सैलरी कोर्स, संस्थान पर भी डिपेंड करता है।

Download Higher Education Exam Books, Study Materials, Test Series & More..