एनिमेशन के क्षेत्र में है करियर की ढेरों संभावनाएं, जानें कहां है डिमांड
क्या है ग्राफिक डिजाइनिंग -यह चित्र/दृश्य के माध्यम से संवाद की एक कला है। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें एक पेशेवर किसी संदेश को चित्र, छवियों, आकार और रंगों के जरिये प्रभावी व रोचक तरीके से व्यक्त करता है। यहां एक पेशेवर को सामान्य लोगो (प्रतीक चिन्ह) से लेकर जटिल वेब पेज की डिजाइनिंग जैसे काम तक करने होते हैं।
नौकरी के अवसर -यह क्षेत्र कॉन्सेप्ट आर्टिस्ट, स्टोरी बोर्डिंग, मल्टीमीडिया डिजाइनर, वेब डिजाइनर, प्रोडक्ट डिजाइनर, आर्ट डायरेक्टर, मार्केटिंग एक्सपर्ट जैसे पेशों में बंटा हुआ है। इन पेशों में प्रोडक्शन स्तर पर सबसे ज्यादा लोगों की जरूरत पड़ती है, इसलिए यहां नौकरियां भी ज्यादा होती हैं।
क्या हो क्षमताएं -उम्मीदवार में एचटीएमएल, सीएसएस, जावा स्क्रिप्ट व अन्य वेब डिजाइनिंग लैंग्वेज की बुनियादी समझ होनी चाहिए। इनके अलावा विश्लेषण कौशल, बेहतर संवाद क्षमता व समय प्रबंधन जैसे गुण आगे बढ़ने के लिए जरूरी हैं। लेकिन, एक सफल ग्राफिक डिजाइनर वही बन पता है, जो रचनात्मक सोच का होता है।
कैसी है कमाई -इस क्षेत्र में शुरुआत में ढाई लाख रुपयों तक का सालाना वेतन पा सकते हैं। कुछ वक्त बाद ग्राफिक डिजाइन में अनुभव के अनुसार सैलरी बढ़ती जाती है। बड़े स्तर पर भी पहचान बनाने के मौके मिलते हैं।
चुनौतियां -क्लाइंट की जरूरत के अनुसार डिजाइन तैयार करना आसान नहीं होता। समय सीमा या उससे पहले प्रोजेक्ट की प्रस्तुति मायने रखती है। ग्राफिक डिजाइनिंग में जितनी जल्दी कोई नया चलन पैदा होता है, उतनी ही जल्दी चला भी जाता है।
क्या है ग्राफिक डिजाइनिंग -यह चित्र/दृश्य के माध्यम से संवाद की एक कला है। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें एक पेशेवर किसी संदेश को चित्र, छवियों, आकार और रंगों के जरिये प्रभावी व रोचक तरीके से व्यक्त करता है। यहां एक पेशेवर को सामान्य लोगो (प्रतीक चिन्ह) से लेकर जटिल वेब पेज की डिजाइनिंग जैसे काम तक करने होते हैं।
कॉन्सेप्ट आर्टिस्ट - ये पेशेवर किसी चरित्र को अपनी कल्पना से पहले किसी कागज पर उकेरते हैं, फिर तकनीक और कौशल के जरिये एनिमेटेड कैरेक्टर में बदलते हैं।
मल्टीमीडिया डिजाइनर -ये पेशेवर ग्राफिक डिजाइन को एनिमेशन के साथ जोड़ कर कंप्यूटर आधारित फिल्म या प्रजेंटेशन तैयार करते हैं। इनके बनाए डिजाइन वेब पेज, टीवी के विज्ञापनों, कंप्यूटर गेम्स और फिल्मों में नजर आते हैं।
वेब डिजाइनर - ये पेशेवर वेबसाइट और उससे जुड़ी एप्लिकेशन बनाते हैं।
आर्ट डायरेक्टर - ये पेशेवर इसके जिम्मेदार होते हैं कि कोई विज्ञापन उपभोक्ताओं को किस रूप में दिखेगा। यह अपने क्लाइंट/ग्राहक की जरूरत के अनुरूप उनके संदेश को उपभोक्ता तक पहुंचाने का काम करते हैं।
यूजर इंटरफेस डिजाइनर -ये पेशेवर तय करते हैं कि कोई प्रोडक्ट कैसा दिखेगा। वह स्केच, फोटोशॉप, इलस्ट्रेटर जैसे डिजाइनिंग टूल का इस्तेमाल कर प्रोडक्ट के रंग, आकार जैसी चीजों को तय करते हैं।
Download Best Technical Books, Mock Series and More..