बी.टेक या बी.ई?  जानिए कौन-सी फील्ड है बेहतर, अंतर और करियर ऑप्शन

बी.टेक और बी.ई के बीच समानता -

यह दोनों कोर्स मान्यता प्राप्त हैं और छात्रों को समान अवधारणाओं का ज्ञान प्रदान करते हैं।

बीई और बीटेक दोनों के पास विदेश में करियर ग्रोथ और नौकरी के अवसर समान हैं और अपने-अपने तरीके से फायदेमंद हैं। 

बीई और बीटेक दोनों कोर्स में दाखिला के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (राष्ट्रीय या राज्य स्तर) उत्तीर्ण करनी होती है। 

बी.टेक और बी.ई के बीच अंतर -

बी.ई जहां अधिक नॉलेज व थ्‍योरी पर आधारित है, वहीं बीटेक स्किल डेवलप करने पर जोर देता है।

बी.टेक छात्रों के लिए इंटर्नशिप और औद्योगिक सर्वे अनिवार्य है। वहीं बी.ई छात्रों के लिए यह अनिवार्य नहीं है।

बी.टेक व बी.ई. का सिलेबस - बी.टेक का सिलेबस स्किल डेवलपमेंट पर आधारित है। बी.टेक कोर्स पहले वर्ष से ही शाखाओं के मुख्य विषयों पर केंद्रित है। बी.ई का सिलेबस डेटा और सिद्धांत पर अधिक आधारित है। एक बी.ई. छात्र को अन्य शाखाओं के विषयों का भी अध्ययन करना पड़ता है। 

बी.टेक या बी.ई. में कौन-सा कोर्स बेहतर - दोनों इंजीनियरिंग डिग्री का अपना-अपना महत्व है। यदि कोई छात्र हार्डवेयर के निर्माण से संबंधित क्षेत्र में शामिल होना चाहता है, तो उसके लिए बीई क्षेत्र अधिक उपयुक्त है। वहीं अगर छात्र ऐसे क्षेत्र में शामिल होना चाहते हैं, जहां हार्डवेयर को संशोधित करके अधिक कुशल या आकर्षक बनाया जाता है, तो इनके लिए बीटेक पाठ्यक्रम अधिक उपयुक्त है। 

बी.ई और बी.टेक के बाद जॉब के अवसर - बी.ई और बी.टेक, दोनों डिग्री में नौकरी की संभावनाएं एक समान हैं। दोनों कोर्स करने के बाद छात्र या तो नौकरी का विकल्प चुन सकता है या फिर आगे उच्च अध्ययन के लिए जा सकता है। बी.ई व बी.टेक पूरा करने के बाद छात्र एमई, एमबीए और एमएससी जैसे कोर्स करने के अलावा एमटेक/एमएस जैसे डिग्री के लिए भी अप्लाई कर सकता है। वहीं छात्र चाहे तो एमबीए भी कर सकता है।

Start Your JEE Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..