पीजी डिप्लोमा इन बैंकिंग ऑपरेशंस - पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग ऑपरेशंस आप 6 महीने में खत्म कर सकते हैं। इसमें 3 महीने की क्लास और 3 महीने की इंटर्नशिप होती है।
बैंकिंग एंड फाइनेंस -एमकॉम में बैंकिंग एंड फाइनेंस एक पीजी लेवल शॉर्ट टर्म बैंकिंग कोर्स है। इसे 2 वर्ष में पूरा किया जा सकता है।
स्टॉक और इनश्योरेंस -मास्टर ऑफ वोकेशन इन बैंकिंग, स्टॉक और इनश्योरेंस भी पीजी लेवल का बैंकिंग कोर्स है। इसे केवल 2 वर्ष में कंप्लीट किया जा सकता है।
बैंकिंग और फाइनेंस सर्विस -बैंकिंग और फाइनेंस सर्विस पीजी डिप्लोमा कोर्स (PGDM) 2 साल का पीजी डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स है।
ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं ये कोर्स -शॉर्ट टर्म बैंकिंग कोर्स की लिस्ट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग भी छात्रों की पहली पसंद माना जाता है। इस पीजी डिप्लोमा कोर्स में 3 महीने की क्लास और 3 महीने की इंटर्नशिप होती है।
6 महीनें में करें PGDRB कोर्स -अगर आप कम समय में कोई बैंकिंग कोर्स करना चाहते हैं तो पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रिटेल बैंकिंग (PGDRB) कोर्स कर सकते हैं। इस पीजी डिप्लोमा कोर्स में 3 महीने की क्लास और 3 महीने की इंटर्नशिप होती है।
बैंकिंग लॉ एंड लोन मैनेजमेंट -एडवांस्ड सर्टिफिकेट इन बैंकिंग लॉ एंड लोन मैनेजमेंट कोर्स 3 महीने में किया जा सकता है।
बैंकिंग एंड फाइनेंस -ग्रेजुएशन के बाद एमकॉम या पीजीडीएम के अलावा बैंकिंग एंड फाइनेंस में एमबीए भी अच्छा विकल्प है। यह पीजी लेवल का डिप्लोमा कोर्स है, जिसकी अवधि 2 वर्ष है।