बैंक में चाहिए  जॉब तो ऐसे करें एग्जाम  की तैयारी

बैंक एग्जाम से संबंधित वैसे तो कई परीक्षाएं होती हैं लेकिन सबके सिलेबस एक जैसे होते हैं।

अलग-अलग एग्जाम में किस टॉपिक से कितने नंबर का सवाल पूछा जाता है और कठिनाई का क्या स्तर होता है, उसे देखें।

हर विषय का कटऑफ और समग्र रूप से कटऑफ देख लें इस सूचना के आधार पर आपको चुनाव करना चाहिए कि कौन सी परीक्षा देनी है और फिर उसी हिसाब से स्ट्रैटिजी बनाएं

टॉपिकों की दो लिस्ट बनाएं। एक में उन टॉपिकों को रखें जिस पर आपकी मजबूत पकड़ है और दूसरे में उन टॉपिकों को जिनमें आप कमजोर हैं।

ऐसे टॉपिकों की पहले तैयारी करें क्योंकि उनमें कम समय लगता है। इससे आपको अपनी तैयारी का स्तर समझने में मदद मिलेगी।

मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करने से रफ्तार और शुद्धता में बढ़ोतरी होगी। इससे आपको यह भी पता चलेगा कि आपकी तैयारी में कहां पर कमी है।

इनमें से कुछ ऐसे टॉपिकों का चुनाव करें जिनमें से ज्यादा नंबर के सवाल पूछे जाते हैं और कम मेहनत करनी पड़ेगी।

Start Your Banking Exam Preparation with Top Recommended books, Study materials, test series & more..