भारत में सबसे लंबी दूर तय करने वाली रेल कौन सी है? भारत में सबसे लंबी दूर तय करने वाली रेल विवेक एक्सप्रेस जो डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक जाता है।
भारत में चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कौन सी है ? भारत में चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन डेक्कन क्वीन है जो कल्याण से पुणे के बीच चलती है।
भारत में सबसे ऊचा रेलवे स्टेशन कौन सा है?पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में स्थित घुम रेलवे स्टेशन भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन है जो 2,258 मीटर (7,407 फीट) की ऊँचाई पर स्थित है।
भारत में सर्वाधिक रेलवे लाईन कहाँ है?भारत में सर्वाधिक रेलवे लाईन मुम्बई में बान्द्रा और अन्धेरी के बीच सात समान्तर रेलवे लाइने हैं।
पैलेस आँन व्हील्स की तर्ज पर नई रेलगाडी ‘डेक्कन औडिसी’ का परिचालन किस राज्य में हो रहा है?पैलेस आँन व्हील्स की तर्ज पर नई रेलगाडी ‘डेक्कन औडिसी’ का परिचालन भारत के महाराष्ट्र राज्य में हो रहा है।
भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम आईएसओ 9001-2000 सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाला रेलवे स्टेशन कौन सा है?भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम आईएसओ 9001-2000 सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाला रेलवे स्टेशन हबीबगंज ( भोपाल मंडल) है।
Crack RRB Exams In First Attempt with Best Books, Study Notes, Test Series & More..