CAT मॉक टेस्ट्स की प्रैक्टिस से मिल सकता है IIM में एडमिशन

Lined Circle

विनिंग स्ट्रेटेजी तैयार करने में  मिलती है मदद - CAT जैसे कॉम्पिटीटिव एग्जाम्स के प्रश्नों को हल करने के लिए सिर्फ फॉर्मूलाज़ को अप्लाई करना तथा शॉर्टकट्स सीखना ही काफी नहीं है बल्कि इसके लिए आपको एक सटीक विनिंग स्ट्रेटेजी भी बनानी होगी तभी आप इस एग्जाम में सफलता प्राप्त कर सकेंगे।

Lined Circle

तैयारी किस तरह से करनी है इस बात का पता चल जाता है - इस स्ट्रेटेजी तथा मॉक टेस्ट्स की वजह से आपको अपनी तैयारी किस तरह से करनी है और पढ़ाई कैसे करनी है इस बात का पता चल जाता है. इसलिए यदि आप वास्तव में CAT एग्जाम को किसी भी तरह से क्वालीफाई करने की रणनीति बनाना चाहते हैं तो अवश्य ही मॉक टेस्ट्स का सहारा लें और अपनी सफलता सुनिश्चित कर लें। 

Lined Circle

अच्छी तैयारी के साथ अधिकतम प्रैक्टिस भी है जरुरी - इसके अतिरिक्त आपको CAT एग्जाम के तीन सेक्शंस में से प्रत्येक सेक्शन में से आप कितने प्रश्न हल कर पा रहे हैं तथा और कितने प्रश्नों के लिए कठिन प्रैक्टिस की जरुरत है, इस बात का भी पता लगा पाते हैं. इतना ही नहीं इससे तीनों सेक्शन्स में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार, उनकी शैली तथा उनके फॉरमेट की भी जानकारी मिलती है। 

Lined Circle

तैयारी के लेवल को जान सकते हैं - CAT 2019 के मॉक टेस्ट्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके जरिये आप अपनी तैयारी के लेवल को बड़ी आसानी से माप सकते हैं. आप खुद जान सकते हैं कि आपकी तैयारी किस लेवल पर है। इससे यह भी पता चलता है कि एग्जाम के आखिरी घंटे में कठिन प्रश्नों को हल करने के लिए आपने  कितनी  तैयारी कर ली है। 

Lined Circle

CAT एग्जाम देने का मिलता है वास्तविक एहसास - CAT मॉक टेस्ट्स देने से एक तरीके से वास्तविक CAT एग्जाम के पेपर देने का एहसास होता है। इसलिए वे इसे देते समय मानसिक रूप से एलर्ट रहते हैं और गलतियां करने से बचते हैं। इससे उन्हें यह भी पता चलता है कि अभी उनके तैयारी में क्या कमी रह गयी है। 

Lined Circle

प्रॉब्लम सॉल्विंग के लिए  एडवांस टेक्नीक्स - CAT का मॉक टेस्ट्स न सिर्फ समस्याओं को सुलझाने के लिए नवीन टेक्नीक्स सीखने में मदद करते हैं बल्कि इससे आप या भी जान पाते हैं कि CAT एग्जाम के प्रश्नों को हल करते समय इन टेक्नीक्स का इस्तेमाल कैसे करना है। 

Lined Circle

परफॉरमेंस एनालिसिस करने से मिलेगी परफॉरमेंस सुधारने में मदद - CAT मॉक टेस्ट्स स्टूडेंट्स के प्रदर्शन का विश्लेषण करने में बहुत मददगार टूल साबित होता है। इसके जरिये वे अपनी ताकत और कमजोरियों को भी बड़ी आसानी से पहचान कर उनको दूर करने की कोशिश करके CAT एग्जाम को क्वालीफाई करने की स्ट्रेटेजी को फ़ॉलो कर सकते हैं। 

Lined Circle

MBA कैंडिडेट्स का कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है - ये टेस्ट्स स्टूडेंट्स के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। मॉक टेस्ट्स के जरिये स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस में धीरे-धीरे अपेक्षित सुधार आता है और इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। 

Crack CAT 2022 with Best Books, Study Notes, Test Series & More..