मार्केटिंग में एमबीए (MBA in Marketing) -
एमबीए का मार्केटिंग स्ट्रीम डायनेमिक और काफी कंपेटिटिव है। एमबीए मार्केटिंग में स्टूडेंट्स को कंज्यूमर बिहेवियर, मार्केट, एडवरटाइजिंग और इस फील्ड से संबंधित अन्य बारीकियों को समझने में मदद मिलती है। इस फील्ड में उन लोगों को करियर बनाना चाहिए जिनकी कम्यूनिकेशन स्किल्स बेहतरीन हों, मौजूदा रिसोर्स का सही तरीके से इस्तेमाल करने की कला आती हो और मार्केटिंग में टिके रहना का जज्बा हो।