UPSC CDS 1 Exam 2022: होने वाली है सीडीएस की परीक्षा, चेक करें लास्ट मिनट स्ट्रेटेजी

टॉपिक वाइज रिवीजन करें

प्रत्येक विषय को समय दें और टॉपिक वाइज रिवीजन करें। ऐसा करने से सभी विषयों को बराबर समय मिलेगा और बेहतर रिवीजन होगा।

पिछले वर्ष के प्रश्नों को एक बार देख लें

सबसे पहले पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को देखें और उनकी सहायता से रिवीजन करें। ऐसा करने से आपको आईडिया हो जाएगा कि किस तरह के प्रश्न परीक्षा में पूछे जा रहे हैं और उनके उत्तर कैसे देने हैं।

ध्यान लगाएं और अच्छी नींद लें

अच्छी नींद के लिए टेंशन छोड़ दें और ध्यान लगाएं। ऐसा करने से मूड तो फ्रेश होगा ही साथ ही परीक्षा में अंक भी अच्छे आएंगे।

ज्यादा से ज्यादा टेस्ट सीरीज करें

टेस्ट सीरीज हल करने से आपको पेपर का आइडिया होगा और आप कठिन प्रश्नों के भी सही उत्तर को लिख पाएंगे।

गलत अंक के लिए होगी नेगेटिव मार्किंग

सीडीएस की परीक्षा में भी इसी तरह का प्रावधान है यानी प्रत्येक गलत उत्तर लिखने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। इसी कारण तुक्का लगाने से बचें।

 सैंपल पेपर्स हल करें

सैंपल पेपर्स की प्रैक्टिस करें जो प्रश्नों के पैटर्न के बारे में एक सही आइडिया देंगे और टाइम मैनेजमेंट में सुधार करने में मदद करेंगे।

Start Your UPSC CDS Exam 2022 With These Top Recommended Books And Study Materials