लेना चाहते हैं कंप्यूटर इंजीनियरिंग तो ध्यान दे यह 8 जरूरी बातें
कंप्यूटर इंजीनियरिंग आखिर क्यों -टेक्नोलॉजी ही अग्रिम भविष्य का आधार है | इ प्लेटफार्म के इस दौर में कंप्यूटर आज की जरुरत है | चाहे किसी ग्रामीण क्ष्रेत्र की कोई सरकारी योजना हो या महानगरों में कोई भी सरकारी काम ऑफिस हो या दुकान सब का आधार आज कंप्यूटर पर ही बना है | प्रोग्रामिंग अथवा ब्राउज़िंग की एक बेहतर समझ ही आपको भविष्य में काफी आगे तक लेकर जायेगी |
अपनी रूचि की बेहतर समझ -किसी भी प्रॉब्लम को सोल्व करने की आपकी काबिलियत ही आपको इस दिशा में बेहतर रास्ता दे सकती है| कंप्यूटर इंजीनियरिंग में रूचि का बड़ा महत्व है|
पज़ल्स खेलना -एक बढ़िया इंजिनियर बनने के लिए जितनी जरुरत आपको कंप्यूटर ज्ञान की होती हैं उतनी ही ज्यादा आवश्यकता पजल सॉल्विंग एबिलिटी की भी होती है। पजल सोल्व करने से रियल टाइम प्रॉब्लम सॉल्विंग की आपकी काबिलियत काफी हद तक बढ़ जाती हैं| कम टाइम में अपना बेस्ट देकर एक बेहतर Coder बनने के लिए पजल बहुत जरुरी है|
सॉफ्टवेर की बेहतर समझ -हम में से ज्यादातर लोगो को कंप्यूटर सॉफ्टवेर को केवल Install एवं Uninstall करना आता है। ऐसे में यदि आप भी कंप्यूटर सॉफ्टवेर के Internal Coding को समझ कर खुद का एक सॉफ्टवेर अथवा डिजाइन बनाने की इच्छा रखते हैं तो यह फील्ड खास आपके लिए ही बनी है|
कोडिंग का साथ -जो बच्चे स्टेट बोर्ड के पढ़े होते हैं ज्यादातर मामलों में कोडिंग के साथ उनका एनकाउंटर इंजीनियरिंग में ही होता हैं| मगर आज CBSE एवं अन्य बोर्ड जूनियर क्लास से ही C, C++ जैसे लैंग्वेज को अपने पाठ्यक्रम में शामिल कर चुके हैं|
स्पेशलाइजेशन -जैसे कि हम सब जानते ही हैं के कंप्यूटर दो चीजों को मिलाकर बनता है एक सॉफ्टवेयर और एक हार्डवेयर और अगर आपको कंप्यूटर इंजीनियर बनना है तो आपको इन दोनों में से एक का स्पेशलाइजेशन होना अनिवार्य है।
रिसर्च करना जरुरी -कैंडिडेट्स को कड़ी मेहनत के साथ-साथ काफी रिसर्च भी करना होता है. क्योंकि उन्हें मदरबोर्ड, सर्किट, प्रोसेसर, ऑपरेटिंग सिस्टम, राऊटर डिवाइस, मेमोरी, मोबाइल डिवाइस आदि निर्माण करने होते है.
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की समझ -कैंडिडेट्स को विभिन्न प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की समझ होनी चाहिए क्योंकि इसे सीखने वाले बच्चे जटिल से जटिल प्रोग्राम को समझते हैं फिर उसे एग्जीक्यूट करते हैं और भविष्य में ऐसे ही नए प्रोग्राम बनाकर लोगों के काम को आसान करते हैं।
Download Best Computer Science & IT Books, Study Notes PDFs