आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, मिलेगी सफलता

किसी भी परीक्षा में बैठने के लिए सबसे पहले उसके सिलेबस को अच्छी तरह से जान लेना बहुत जरूरी होता है। 

1. सबसे पहले सिलेबस को जानें 

आरआरबी ग्रुप-डी की परीक्षा को क्रैक करने के लिए बेहतर प्‍लानिंग होना जरूरी है। आपका जो सिलेबस अधूरा रह गया हो उसे प्राथमिकता के साथ पूरा करें। 

2. प्लानिंग के साथ तैयारी करें 

इस परीक्षा में करंट अफेयर्स से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं। यह विषय परीक्षा में स्कोरिंग के लिए सबसे सही विषय होता है। 

3. करंट अफेयर्स में स्‍कोर करें 

इस परीक्षा को अगर आप क्रैक करना चाहते हैं तो ध्‍यान रखें कि इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है, इसलिए आपको गलत जवाब देने से बचना होगा। 

4. नेगेटिव मार्किंग से बचें 

गणित खंड के प्रश्नों  की तैयारी आप एनसीईआरटी की किताबों से तैयारी करें। साथ ही पुराने नोटों की मदद लें।

5. एनसीईआरटी की किताब से करें गणित की तैयारी 

अगर आप इस परीक्षा की बेहतर तैयारी करना चाहते हैं, तो पुराने प्रश्न पत्रों को लगातार सॉल्व करें। इससे आपको पेपर के सही पैटर्न की जानकारी मिल जाएगी। 

6. पुराने पेपर जरूर सॉल्व करें 

परीक्षा के अंतिम दिनों में ज्‍यादा से ज्‍यादा मॉक टेस्ट देने का प्रयास करें। वहीं शार्ट नोट्स आपको कम समय में पूरे सिलेबस के बेहतर तैयारी में मदद करेंगे। 

7. मॉक टेस्‍ट और नोट्स बनाना जरूरी 

Boost Your Class RRB Group D Exam Preparation with Toppers Recommended Books