Lined Circle

Super TET  क्या होता है?  2022 में Super Tet की पूरी जानकारी

Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle

Super TET क्या होता है? -Super TET उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा करवाई जाने वाली राज्य स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा होती है जो सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक अध्यापक (Primary Teacher) और उच्च प्राथमिक अध्यापकों की भर्ती करवाने हेतु आयोजित होती है।

Lined Circle
Lined Circle

SUPER TET फुल फॉर्म - सुपर टेट की फुल फॉर्म इंग्लिश में “Super Teacher Eligibility Test” है। यह UP राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा होती है। 

Lined Circle
Lined Circle

Super TET का Form कौन भर सकता है? - उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यार्थी अगर यूपी टेट या सीटेट क्लियर कर चुके हैं तो सुपर टेट परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

Lined Circle
Lined Circle

Super TET के लिए Qualification - सुपर टेट परीक्षा में भाग लेने के लिए Candidate द्वारा UPTET या CTET परीक्षा पास होना अनिवार्य है इसके अलावा आप अगर  D.El.Ed/BSTC, B.ed, B.P.Ed कर रहे हैं तो भी आप सुपर टेट परीक्षा में भाग ले सकते हैं 

Lined Circle
Lined Circle

Super TET के लिए ऐज लिमिट - सुपर टेट परीक्षा के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और उच्चतम आयु 40 वर्ष होना अनिवार्य है। इसी के साथ अगर अभ्यार्थी पिछड़ा वर्ग यानी कि OBC, SC, ST और EWS आदि कैटेगरी से संबंध रखता है तो उसको 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है। अभ्यर्थी के दिव्यांग होने पर उसको 15 वर्ष तक की छूट मिलती है। 

Lined Circle
Lined Circle

SUPER TET की तैयारी - अगर आप यूपीटेट दिया सीटेट परीक्षा दे चुके हैं तो आपके लिए सुपर टेट परीक्षा को पास करना मुश्किल बात नहीं है, लेकिन फिर भी आपको एक रणनीति के साथ तैयारी करना जरूरी हो जाता है। 

Lined Circle

Start Your Teaching Exam Preparation with Top Recommended books, Study materials, test series & more..

Lined Circle